पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने भारतीय फैंस ने लगाए जय श्री राम के नारे, उदयनिधि स्टालिन ने बताया नीच हरकत

नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को हरा दिया। इस शानदार खेल के दौरान और बाद स्टेडियम में जय श्री राम के नारे लगे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने भी जय श्री राम के नारे लगाए गए। जिसको लेकर अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसको नीच हरकत बताया। उदयनिधि ने इस मामले पर ट्वीट भी किया, हालांकि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।

लगे जय श्री राम के नारे

गुजरात के अहमदाबाद में हर किसी पर क्रिकेट मैच का खुमार चढ़ा था। भारत की शानदार जीत ने लोगों की खुशी को दोगुना कर दिया था। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां पर लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। स्टेडियम के अंदर भी जय श्री राम ता नारा ही गूंजता रहा।

क्या कहा उदयनिधि ने

उदयनिधि स्टालिन ने एक्स पर लिखा कि भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य के लिए जाना जाता है। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक निचले स्तर का है। खेलों को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति होनी चाहिए, जिस वजह से सच्चे भाईचारे को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि घृणा फैलाने के लिए इसका एक उपकरण की तरह उपयोग करना निंदनीय है।

Tags

Gujarat NewsIND vs PAKindia newsIndia vs Pakistannews about udhayanidhi StalinNews About उदयनिधि स्टालिनTamil nadu CMTamil Nadu Newsudhayanidhi stalinudhayanidhi stalin news
विज्ञापन