• होम
  • राज्य
  • Udhav Thackeray: अरविंद केजरीवाल के बाद अब गिरफ्तार होंगे उद्धव ठाकरे, बीजेपी नेता का दावा

Udhav Thackeray: अरविंद केजरीवाल के बाद अब गिरफ्तार होंगे उद्धव ठाकरे, बीजेपी नेता का दावा

मुंबई: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी की चेतावनी दी है. नारायण राणे ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव […]

Narayana Rane
inkhbar News
  • May 4, 2024 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

मुंबई: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी की चेतावनी दी है. नारायण राणे ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जेल जाने की बारी है. उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब उद्धव ठाकरे की जेल जाने की बारी है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही वह जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

नारायण राणे ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री नारायण नारायण राणे ने कहा कि केजरीवाल के बाद उद्धव ठाकरे जेल जा सकते हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र करते हुए नारायण राणे ने कहा कि दिशा सालीयन मामला, महानगरपालिका करप्शन, सुशांत सिंह सुसाइड मामला और मनी लॅान्ड्रिंग केस समेत कई सारे मुद्दे हैं. ये मुद्दे जल्द ही उद्धव ठाकरे को जेल भेज सकते हैं.

नारायण राणे ने आगे कहा‌ कि मुझे कोंकण में आकार उद्धव ठाकरे चेतावनी न दें. अगर उन्हें हिम्मत है तो प्रोटक्शन निकाल के मेरे सामने आए. उन्होंने आगे ये भी कहा कि अमित शाह को चेतावनी देना मामूली बात नहीं है. इतनी हिम्मत उद्धव ठाकरे में नहीं है. नारायण राणे ने बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे सिर्फ उनके नाम पर एक धब्बा हैं.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय