Advertisement

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की पार्टी ने आज यानी 25 अप्रैल को घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे वचनपत्र का नाम दिया गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब हमारा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ था तब भी हमारा घोषणापत्र कुछ अलग आता था. उन्होंने कहा कि भारतीय […]

Advertisement
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र, किए ये वादे
  • April 25, 2024 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे की पार्टी ने आज यानी 25 अप्रैल को घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे वचनपत्र का नाम दिया गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब हमारा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ था तब भी हमारा घोषणापत्र कुछ अलग आता था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र के लिए जुमलापत्र सही शब्द है. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि सरकार कैसे चलनी चाहिए इस पर हमारी (इंडिया गठबंधन के दल एसनपी शरद चंद्र पवार और कांग्रेस) का अपना अपना नजरिया है.

वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि अपना देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. हमें तानाशाही को खत्म करने के लिए पूरी तरह से अवसर मिला है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि सभी राज्य पर एक का ही अधिकार हो. उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं गुजरात के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन महाराष्ट्र को लूटकर गुजरात में भेजा जा रहा है. इसे पूरी तरह से रोकना होगा. गुजरात भी हमारा ही अस्तित्व है. सब राज्यों के अपना अपना अधिकार है, लेकिन महाराष्ट्र को लूटकर गुजरात भेजा जा रहा है उसे हम रोकेंगे.

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पीएम पद की गरिमा के अनुसार नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने हमारी पार्टी को नकली शिवसेना कहा, ये प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है.

यह भी पढ़े-

दिल्ली के इस बार्बर को नौकरी पर रख लो Elon Musk, अमेरिकी यूट्यूबर मैक्स ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement