मुंबई : इस साल मुंबई की सियासत में आया भूचाल का असर शिवाजी पार्क की दशहरा रैली पर भी देखने को मिल रहा है. रैली का पेंच फंसा हुआ है. दरअसल हर साल दशहरे के मौके पर शिवसेना शिवाजी पार्क में परंपरागत रैली करवाती है. इस साल खबर है कि सीएम एकनाथ शिंदे दशहरा मैदान में रैली करवाने का मन बना चुके हैं. इसी बार को लेकर कुछ समय पहले भी दोनों खेमों के बीच जुबानी जंग देखी गई थी.
महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल देखी जा रही है. इस बार पेंच दशहरा रैली को लेकर दोनों गुटों के बीच अटक गया है. इसी बीच शनिवार को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में मुंबई के विभाग प्रमुख और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने शिंदे गुट और शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर भी आदेश दिए. उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं को कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के आदेश दिए हैं.
दरअसल हर साल दशहरे के मौके पर शिवसेना शिवाजी पार्क में परंपरागत रैली करवाती है. हालांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से यह रैली नहीं करवाई गई है. इस बार स्थिति सामान्य होने पर सीएम एकनाथ शिंदे दशहरा मैदान में रैली करवाना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले ही शिंदे और ठाकरे खेमों के बीच इसी विवाद को लेकर जुबानी जंग भी देखने को मिली थी. हालांकि बाद में शिंदे सरकार की तरह बीएमसी पर इस फैसले को छोड़ने की बात कही गई थी. इसी बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर वर्ष की तरह ही इस साल भी शिवाजी पार्क में उनके द्वारा ही रैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों को ठग बताया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…