Uddhav Thackeray का ऐलान! कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव

मुंबई : आज यानी 5 नवंबर को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव को लेकर अनुमान जताया है. उन्होंने अपनी पार्टी को चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए भी कहा है. पार्टी मुख्यालय ‘सेना भवन’ में पार्टी के विधानसभा क्षेत्र स्तर के पदाधिकारियों की बैठक […]

Advertisement
Uddhav Thackeray का ऐलान! कभी भी हो सकता है मध्यावधि चुनाव

Riya Kumari

  • November 5, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : आज यानी 5 नवंबर को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव को लेकर अनुमान जताया है. उन्होंने अपनी पार्टी को चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए भी कहा है. पार्टी मुख्यालय ‘सेना भवन’ में पार्टी के विधानसभा क्षेत्र स्तर के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने ऐसा अनुमान लगाया. पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता अरविंद सावंत ने मीडिया को इस बैठक के बारे में जानकारी दी है.

तैयारी शुरू करें – उद्धव ठाकरे

सावंत ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने राज्य में जल्द ही मध्यावधि विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमान जताया है. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से तैयारी शुरू करने को कहा है. साथ ही कहा कि ये मध्यावधि चुनाव अपरिहार्य है. ऐसा इसलिए क्योंकि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लिए दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा भी की है. दक्षिण मुंबई के सांसद ने आगे बताया कि ‘‘जिस प्रकार आगामी चुनावी राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में मतदाताओं को पैकेज और घोषणाओं से लुभाया जा रहा है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री की इस घोषणा से महाराष्ट्र में चुनाव होने का संकेत मिलता है.

 

विपक्ष के आरोप

हालांकि, उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं के बारे में बात कर रहे थे, उनका क्या ब्योरा है इसपर कोई स्पष्टता नहीं थी. मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल साल 2024 में ख़त्म हो जाएगा. जिसे लेकर शिवसेना का ठाकरे धड़ा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत करने वाले पार्टी के विधायकों के इस्तीफे की मांग कर रही है और नए सिरे से चुनाव करवाने पर जोर दे रही है. विपक्षी दलों का ठाकरे नीत सरकार से बगावत के बाद जून में सत्ता में आई एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर आरोप है कि कई परियोजनाओं को गुजरात में जाने दिया गया है. इसमें 1.54 लाख करोड़ रुपये की वेदांता-फॉक्सकॉन की सेमीकंडक्टर चिप निर्माण परियोजना, 22,000 करोड़ रुपये की टाटा-एयरबस सी-295 सैन्य परिवहन विमान परियोजना आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement