मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख (यूबीटी) उद्धव ठाकरे को तगड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी की एमएलसी और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने शिवसेना (यूबीटी) का दामन छोड़ दिया है. मनीषा कायंदे आज एकनाथ शिंदे ( शिवसेना ) की पार्टी में शामिल होंगी. सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेता संजय सिरसाट ने बताया कि आज शाम सीएम के आवास पर मनीषा कांयदे शिवसेना का दामन थामेंगी.
उद्धव ठाकरे को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उनका राज्यव्यापी पदाधिकारी शिविर चल रहा है. शिविर का आयोजन 18 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से आए पदाधिकारियों से उद्धव ठाकरे बात करेंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे. राज्यव्यापी शिविर के दौरान ही एमएलसी मनीष कायंदे उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गई.
शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय राउत अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाने जाते है. संयज राउत ने मनीष कायंदे को स्वार्थी बता दिया. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग प्रदेश की जनता की भलाई नहीं चाहती है वे अपना स्वार्थ देखते है उसी में से एक है मनीष कायंदे. संजय राउत ने कहा हमलोग कुछ लोगों को पहचान नहीं पाए, ये गलती हम लोगों से कई बार हो जाती है. आने वाले समय में हम अपनी पार्टी में लोगों को कुछ शर्तों के अनुसार शामिल कराएंगे. उन्होंने कहा कि शिविर समाप्त हो जाने के बाद पार्टी के सदस्य बैठकर चर्चा करेंगे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे.
RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…