मुंबई, एक ओर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार संकट में है तो दूसरी ओर नवनीत राणा का तंज जैसे उनके घावों पर नमक का काम कर रहा है. हनुमान चालीसा विवाद में उद्धव सरकार से टक्कर लेने वाली नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सरकार की इस संकट की घड़ी में बड़ा बयान दिया है।
पिछले दिनों हनुमान चालीसा पर पाठ पढ़ने का ऐलान कर विवादों में घिरने वाली नवनीत राणा अब उद्धव सरकार के संकट की घड़ी में तंज करने से बाज नहीं आ रही हैं. जहां उन्होंने ठाकरे सरकार के इस संकट पर कहा, “मैंने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया है ताकि महाराष्ट्र को संकट से बचाया जा सके.” वह कहती हैं कि मुझे तो संकटमोचक से ही उम्मीद है कि वह राज्य को इस संकट से बचाएंगे।
इतना ही नहीं वह आगे कहती हैं, यह सरकार तो अपने ही कर्मों से गिर जाएगी. बता दें, महाराष्ट्र सरकार में नवनीत राणा के पति रवि राणा भी विधायक हैं जिस वजह से नई सरकार के गठन की स्थिति में उनका रोल भी अहम होगा। ऐसे में नवनीत राणा आगे कहती हैं कि विधायक राज्य का नुकसान होता नहीं देख सकते। जल्द ही इस संकट को दूर भागना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ‘शिवसेना के अंदरुनी मतभेदों से यह संकट खड़ा हो गया है।
बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता हैं। उन्हें पार्टी के बाहुबली नेताओं में शुमार किया जाता है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था तब शिवसेना और एनसीपीप विधायकों को एकजुट करने का काम एकनाथ शिंदे ने ही किया था।
गौरतलब है कि सोमवार को हुए राज्य विधानपरिषद के चुनाव में शिवसेना के 11 वोट टूट गए थे। जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार प्रसाद लाड की जीत हुई। इसके बाद से ही शिंदे और उनके समर्थक विधायक गायब हैं। उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। खबरों की माने तो शिंदे विधायकों के साथ इस वक्त सूरत के ग्रैंड भगवती हॉटल में रुके हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…