Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra: पार्टी में टूट के बाद एक्टिव हुए उद्धव ठाकरे, 3 जुलाई को बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

Maharashtra: पार्टी में टूट के बाद एक्टिव हुए उद्धव ठाकरे, 3 जुलाई को बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी दल महाविकास अघाड़ी गठबंधन के एनसीपी पार्टी में आज बड़ी टूट हुई है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने 2 जुलाई यानी आज सत्तादारी दल एनडीए में शामिल हो गए. इसी सियासी उठापटक के बीच शिवसेना यूबीटी के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी […]

Advertisement
उद्धव ठाकरे
  • July 2, 2023 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी दल महाविकास अघाड़ी गठबंधन के एनसीपी पार्टी में आज बड़ी टूट हुई है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने 2 जुलाई यानी आज सत्तादारी दल एनडीए में शामिल हो गए. इसी सियासी उठापटक के बीच शिवसेना यूबीटी के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने 3 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.

शिवसेना भवन में प्रमुख नेताओं की बैठक

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच शिवसेना यूबीटी एक्टिव हो गई है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 3 जुलाई को शिवसेना भवन में प्रमुख बैठक बुलाई है. इसमें शिवसेना यूबीटी के सभी विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ये कहा

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि, ‘एनसीपी नेता अजीत पवार काफी समय से नाराज चल रहे थे. वो भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ऐसा नहीं चाहते थे. आज बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है और इससे महाविकास अघाड़ी को भी धक्का लगा है.’

अजित पवार ने की पीएम मोदी की तारीफ

महाराष्ट्र के नवनिर्मित उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शिंदे गुट का हाथ थाम लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, ‘राज्य में विकास का महत्व देना बहुत ही जरूरी है. पिछले 9 सालों से देश के पीएम मोदी जिस तरीके से विकास का काम कर रहे हैं. मुझे लगा कि मुझे भी इस यात्रा में भागीदार बनना चाहिए. एनडीए में मैं इसलिए शामिल होना चाहता था.’

Advertisement