उदयपुरः संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में उदयपुर जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सर्कुलर जारी कर सरकारी और निजी स्कूलों में गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पद्मावत फिल्म के घूमर गाने पर किसी भी तरह की परफॉर्मेंस और घूमर नृत्य नहीं करने को कहा है. इस संबंध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसके बाद घूमर गाने और नृत्य पर बैन लगाया गया है.
मेवाड़ की श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से जिला प्रशासन को गणतंत्र दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मावत फिल्म का घूमर गाना नहीं बजाने और घूमर नृत्य नहीं करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया था. ज्ञापन मिलने के बाद उदयपुर के अपर जिला मजिस्ट्रेट (सिटी) सुभाष चंद शर्मा की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें पद्मावत के घूमर गाने और नृत्य पर रोक संबंधित निर्देश दिए गए हैं.
इतना ही नहीं, सुरक्षा के एहतियातन सर्कुलर की कॉपियां जिले के सभी कॉलेजों और पुलिस दफ्तरों में भिजवा दी गईं हैं. उदयपुर के जिलाधिकारी बिष्णु चरण मलिक ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए राजपूत करणी सेना की मांग को देखते हुए इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि बहरहाल सभी स्कूलों में 26 जनवरी के दिन यथावत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त होने की भी बात कही. बताते चलें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के एक स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम के दौरान घूमर गाने पर बच्चे परफॉर्म कर रहे थे कि तभी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर हमला बोल दिया था.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…