Advertisement

UCEED 2022 Answer Key: आज जारी होगी यूसीईईडी 2022 की आंसर-की, ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

UCEED Answer Key नई दिल्ली: UCEED 2022 Answer Key जिस उम्मीदवार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे द्वारा आयोजित अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में उपस्थित थे, उनके लिए आज यूसीईईडी 2022 की आंसर-की जारी की जाएगी. कैंडिडेट यूसीईईडी 2022 की आंसर-की को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac पर जा कर देख सकते है. फाइनल आंसर-की […]

Advertisement
UCEED 2022 Answer Key: आज जारी होगी यूसीईईडी 2022 की आंसर-की, ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
  • January 25, 2022 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UCEED Answer Key

नई दिल्ली: UCEED 2022 Answer Key जिस उम्मीदवार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे द्वारा आयोजित अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में उपस्थित थे, उनके लिए आज यूसीईईडी 2022 की आंसर-की जारी की जाएगी. कैंडिडेट यूसीईईडी 2022 की आंसर-की को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac पर जा कर देख सकते है.

फाइनल आंसर-की 31 जनवरी को होगी जारी

डिजाइनिंग परीक्षा की आंसर-की पीडीएफ फाइल में जारी की जाएगी. उम्मीदवार अपना रजिस्टर्ड मेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर सकते है. ये आंसर-की 27 जनवरी तक जारी रहेंगी। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी 31 जनवरी को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. यूसीईईडी 2022 का रिजल्ट 10 मार्च को जारी किया जाएगा.

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
  • यूसीईईडी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • यूसीईईडी उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और अगर जरुरत हो तो प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें:

Bihar Tourism Minister’s son opens fire : बिहार में मंत्री के बेटे ने बगीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर चलाई गोली, भीड़ ने कर दी पिटाई

Advertisement