Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में UCC को नहीं मिली मंजूरी! जानें वजह

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में UCC को नहीं मिली मंजूरी! जानें वजह

नई दिल्ली। धामी सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। ना ही इस दौरान नई आबकारी नीति पर कोई फैसला लिया गया है, वहीं आज कैबिनेट बैठक में उम्मीद थी की समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर कैबिनेट की मुहर लग जाएगी। अब यूनिफॉर्म सिविल कोड […]

Advertisement
धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में UCC को नहीं मिली मंजूरी! जानें वजह
  • February 3, 2024 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। धामी सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड(UCC) को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। ना ही इस दौरान नई आबकारी नीति पर कोई फैसला लिया गया है, वहीं आज कैबिनेट बैठक में उम्मीद थी की समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट पर कैबिनेट की मुहर लग जाएगी। अब यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर 6 फरवरी को फिर से कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जिसमें ड्राफ्ट पर मंत्रिमंडल द्वारा अंतिम मुहर लगेगी। बता दें कि आज उत्तराखंड में नई फिल्म नीति को मंजूरी मिल गई है ।

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड ?

– तलाक, विवाह, गोद लेने और संपत्ति में हर किसी के लिए एक नियम।
– परिवार के सदस्यों के आपसी अधिकारों और संबंध में समानता।
– परंपरा, धर्म या जाति के आधार पर नियमों में कोई रियायत नहीं।
– किसी भी धर्म के लिए अलग से कोई नियम नहीं।

UCC लागू हुआ तो क्या होगा?

– UCC के तहत संपत्ति, शादी, तलाक,गोद लेने जैसे मामले।
– हर धर्म में तलाक वा शादी के लिए एक ही कानून।
– जो भी कानून हिंदुओं के लिए, वहीं दूसरों के लिए भी।
– बिना तलाक किए एक से ज्यादा शादी नहीं कर पाएंगे।
– शरीयत के अनुसार जायदाद का बंटवारा नहीं होगा।

UCC लागू होने से क्या नहीं बदलेगा?

– धार्मिक मान्यताओं पर कोई असर नहीं।
– धार्मिक रीति और रिवाज पर असर नहीं।
– ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि शादी पंडित या मौलवी नहीं कराएंगे।
– पूजा-इबादत, खान-पान, वेश-भूषा पर प्रभाव नहीं।

Advertisement