नासिक: महाराष्ट्र के नासिक से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है जहां गोमांस ले जाने के आरोप में दो युवकों की बेहरमी से पिटाई की गई. पिटाई के दौरान दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिस दौरान एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है. पुलिस इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करने में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नासिर शेख और अफान शेख 24 जून के दिन अपनी गाड़ी से मुंबई जा रहे थे. जब दोनों सिन्नर घोटी राजमार्ग पर पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने दोनों की कार को रोक लिया। इस दौरान ये लोग दोनों युवकों की गाड़ी चेक करने की मांग करने लगे जहां दोनों युवकों पर गाड़ी में गोमांस रखने का आरोप लगाया है.
जब नासिर शेख और अफान शेख ने गाड़ी चेक करवाने से इनकार कर दिया तो इन लोगों ने लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई जहां नासिर और अफान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद ये उन्मादी भीड़ दोनों युवकों को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद जब रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने नासिर और अफान को खून से लथपथ हालत में देखा तो उसने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो नासिर शेख और अफान शेख को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है जहां आरोपियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में 15 लोग शामिल थे.
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…