Nasik Mob Linching: गोमांस ले जाने के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई,1 की मौत

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है जहां गोमांस ले जाने के आरोप में दो युवकों की बेहरमी से पिटाई की गई. पिटाई के दौरान दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिस दौरान एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा […]

Advertisement
Nasik Mob Linching: गोमांस ले जाने के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई,1 की मौत

Riya Kumari

  • June 26, 2023 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है जहां गोमांस ले जाने के आरोप में दो युवकों की बेहरमी से पिटाई की गई. पिटाई के दौरान दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिस दौरान एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है. पुलिस इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करने में जुट गई है.

कार चेक ना करवाने पर पिटाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नासिर शेख और अफान शेख 24 जून के दिन अपनी गाड़ी से मुंबई जा रहे थे. जब दोनों सिन्नर घोटी राजमार्ग पर पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने दोनों की कार को रोक लिया। इस दौरान ये लोग दोनों युवकों की गाड़ी चेक करने की मांग करने लगे जहां दोनों युवकों पर गाड़ी में गोमांस रखने का आरोप लगाया है.

इलाज के दौरान एक की मौत

जब नासिर शेख और अफान शेख ने गाड़ी चेक करवाने से इनकार कर दिया तो इन लोगों ने लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई जहां नासिर और अफान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद ये उन्मादी भीड़ दोनों युवकों को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद जब रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने नासिर और अफान को खून से लथपथ हालत में देखा तो उसने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी.

15 लोगों ने किया हमला

सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो नासिर शेख और अफान शेख को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है जहां आरोपियों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में 15 लोग शामिल थे.

 

Advertisement