लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव होने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. बीमार महिला मजदूरों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. वहीं इस बात का जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम एसपी पहुंच गए. अग्निशमन विभाग की टीम को भी बुलाया गया है. कई घंटे बाद टीम केमिकल रिसाव को कंट्रोल कर पाई.
कन्नौज के गदनपुर बड्डू मोहल्ले में मच्छर को दूर भगाने वाली अगरबत्ती फैक्ट्री हैं, जहां सैकड़ों लोग काम करते हैं. वहीं गुरुवार देर शाम 23 वर्षीय प्रिया, 22 वर्षीय गौरी समेत दो अन्य महिलाओं की अचानक तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद चारों अपने अपने घर चली गई, इसके बाद इलाज के लिए 22 वर्षीय गौरी को कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं 23 वर्षीय प्रिया का इलाज स्थानीय अस्पताल में होने के बाद उसकी हालत सामान्य हो गई थी, इसके बाद परिजन उसे घर ले आए, लेकिन शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाओं का इलाज चल रहा हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं फैक्ट्री की जांच शुरू हो गई.
ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…