October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कन्नौज की अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव होने से दो मजदूरों की मौत
कन्नौज की अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव होने से दो मजदूरों की मौत

कन्नौज की अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव होने से दो मजदूरों की मौत

  • Google News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव होने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. बीमार महिला मजदूरों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. वहीं इस बात का जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम एसपी पहुंच गए. अग्निशमन विभाग की टीम को भी बुलाया गया है. कई घंटे बाद टीम केमिकल रिसाव को कंट्रोल कर पाई.

कन्नौज के गदनपुर बड्डू मोहल्ले में मच्छर को दूर भगाने वाली अगरबत्ती फैक्ट्री हैं, जहां सैकड़ों लोग काम करते हैं. वहीं गुरुवार देर शाम 23 वर्षीय प्रिया, 22 वर्षीय गौरी समेत दो अन्य महिलाओं की अचानक तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद चारों अपने अपने घर चली गई, इसके बाद इलाज के लिए 22 वर्षीय गौरी को कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

अग्निशमन विभाग को सौंपी गई जांच

वहीं 23 वर्षीय प्रिया का इलाज स्थानीय अस्पताल में होने के बाद उसकी हालत सामान्य हो गई थी, इसके बाद परिजन उसे घर ले आए, लेकिन शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाओं का इलाज चल रहा हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं फैक्ट्री की जांच शुरू हो गई.

ये भी पढ़ेंः- कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन