West Bengal: बंगाल में मणिपुर जैसी घटना, चोरी के आरोप में दो आदिवासी महिलाओं को अर्धनग्न कर पीटा

कोलकाता। बंगाल से पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर जैसी घटना सामने आई है. बीजेपी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में 22 जुलाई यानी शनिवार को दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके पीटा गया है. इस मामले को लेकर पुलिस अब तक तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अनुसूचित जाति से हैं […]

Advertisement
West Bengal:  बंगाल में मणिपुर जैसी घटना, चोरी के आरोप में दो आदिवासी महिलाओं को अर्धनग्न कर पीटा

SAURABH CHATURVEDI

  • July 22, 2023 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। बंगाल से पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर जैसी घटना सामने आई है. बीजेपी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में 22 जुलाई यानी शनिवार को दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके पीटा गया है. इस मामले को लेकर पुलिस अब तक तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

अनुसूचित जाति से हैं महिलाएं

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया है कि पीड़ित महिलाएं आदिवासी नहीं बल्कि अनुसूचित जाती से हैं. पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में दो वो महिलाएं भी शामिल हैं. क्योंकि इन महिलाओं की दूसरे मामले में तलाश थी. बताया जा रहा है कि ये पांचों बीजेपी से जुड़े हुए हैं.

19 जुलाई को मालादा जिले की घटना

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हुए लोगों ने बताया कि उनको संदेह था कि महिलाओं ने उनके बैग से पर्स चोरी की है. बता दें कि बीजेपी के आईटी विभाग के चीफ अमित मालवीय ने बताया कि ये घटना 19 जुलाई को मालदा जिले में घटी. भीड़ उन महिलाओं के खून की प्यासी थी.

अमित मालवीय ने शेयर की वीडियो

गौरतलब है कि बीजेपी आईटी विभाग के अध्यक्ष अमित मालवीय ने वारदात की धुंधली तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के जरिए उन्होंने मणिपुर घटना पर मुखर रही बंगाल सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया था.

4 मई को मणिपुर में हुई थी शर्मनाक घटना

बता दें कि हाल ही में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से एक शर्मनाक कर देने वाली वीडियो वायरल हुई है. इस वीडियो में भारी भीड़ दो महिलाओं के निर्वस्त्र करके उनको गांव में घुमाते हुए दिख रही है. ये वीडियो 4 मई का है, जो अब जाकर वायरल हुआ है. वीडियो के सामने आने के बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं.

Advertisement