Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Jammu Kashmir: पुंछ में दो आतंकियों की गिरफ्तारी, कई ग्रेनेड हमलों को दे चुके अंजाम

Jammu Kashmir: पुंछ में दो आतंकियों की गिरफ्तारी, कई ग्रेनेड हमलों को दे चुके अंजाम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में हुए हथगोले हमलों के मामलों को सुलझाने का दावा करते हुए शनिवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) से जुड़े हैं और पुंछ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जम्मू संभाग के अपर पुलिस महानिदेशक […]

Advertisement
Two terrorists arrested in Poonch, Jammu Kashmir
  • October 19, 2024 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में हुए हथगोले हमलों के मामलों को सुलझाने का दावा करते हुए शनिवार को दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) से जुड़े हैं और पुंछ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जम्मू संभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन ने पुंछ में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम अब्दुल अजीज और मनवर हुसैन हैं, जिनकी गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

धार्मिक स्थलों पर हमले की साज़िश

एडीजीपी जैन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने 37 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ मिलकर हरि गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से दो हथगोले बरामद किए गए। जांच में पता चला कि उसके घर से एक और हथगोला बरामद हुआ। अजीज के साथी मनवर हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और नौ कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकवादी एक बड़ी साजिश का हिस्सा थे और पुंछ जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों, जैसे मंदिर, गुरुद्वारा, सेना के शिविर और अस्पतालों पर हथगोले फेंककर जिले में भय और आतंक का माहौल बनाना चाहते थे। इसका मकसद क्षेत्र में शांति को भंग करना था।

इलाके में लगाए राष्ट्र विरोधी पोस्टर

जांच में यह भी पता चला कि दोनों आतंकवादियों ने सुरनकोट के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्र-विरोधी पोस्टर भी चिपकाए थे, जिनमें हरी, धुंडक, सनाई और ईदगाह-हरि इलाके शामिल थे। ये पोस्टर हुसैन के घर पर छापे गए थे और पिछले साल अगस्त में उनके आकाओं के निर्देश पर लोगों में डर फैलाने के लिए लगाए गए थे। 12 सितंबर को इस मॉड्यूल के एक अन्य सदस्य, मोहम्मद शब्बीर को भी भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट, गश्त से लौट रहे ITBP के 2 जवान शहीद

Advertisement