मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा से दो विधायकों ने आज इस्तीफा दे दिया है. खबर यह भी है कि चार और विधायक जल्द विधानसभा की सदस्यता छोड़ेंगे. विधायक से सांसद बनने के बाद संबंधित विधायकों को 20 जून तक इस्तीफा देना होगा. अब तक बलवंत वानखेड़े और कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं विधायक प्रतिभा धानोरकर, विधायक रवींद्र वायकर (शिवसेना शिंदे), विधायक वर्षा गायकवाड़ और मंत्री संदीपन भुमरे ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है.
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई विधायकों को चुनावी मैदान उतारा था. लोकसभा चुनाव में कई नेताओं ने जीत दर्ज की. जो विधायक सांसद बन चुके हैं उन्हें अब विधायक पद छोड़ना पड़ेगा. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी ने महायुति गठबंधन को बड़ा झटका दिया है. महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 13 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है.
साल 2024 के चुनावों में 61.29 प्रतिशत मतदान रहा जो साल 2019 के आम चुनावों में दर्ज 61.02 प्रतिशत से ज्यादा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस ने उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों को इतने बड़े नुकसान की उम्मीद नहीं थी. साल 2019 में कांग्रेस को एकमात्र सीट चंद्रपुर मिली. इस साल कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर ने वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को हराया है.
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से चुने गए 48 सांसद अब दिल्ली दरबार में अपनी आवाज उठाएंगे. साल 2024 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 30 सीटों पर महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं. वहीं महायुति के 17 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. सांगली से निर्दलीय प्रत्याशी विशाल पाटिल ने भी जीत दर्ज की है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा भी की है.
आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…