यूपी में दो आईएएस अफसरों के तबादले, सहारनपुर व लखीमपुर खीरी के सीडीओ बदले गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बता दें कि यूपी के सहारनपुर और लखीमपुर खीरी जिले के मुख्य विकास अधिकारी बदले गए हैं। वहीं इससे पहले भी इसी महीने यूपी सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। किसका हुआ तबादला? बता दें कि आईएएस पवन मीना […]

Advertisement
यूपी में दो आईएएस अफसरों के तबादले, सहारनपुर व लखीमपुर खीरी के सीडीओ बदले गए

Arpit Shukla

  • October 18, 2023 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। बता दें कि यूपी के सहारनपुर और लखीमपुर खीरी जिले के मुख्य विकास अधिकारी बदले गए हैं। वहीं इससे पहले भी इसी महीने यूपी सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले किए थे।

किसका हुआ तबादला?

बता दें कि आईएएस पवन मीना को सहारनपुर का सीडीओ बनाया गया है। वहीं आईएएस सुमित राजेश को लखीमपुर खीरी का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि इसके पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग को ग्रेटर नोएडा का एसीईओ नियुक्त किया गया है। बता दें कि इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी किया है।

इसी महीने हुआ था तबादला

इससे पहले इसी महीने कई आईएस फिसरों का तबादला हुआ था। यूपी की योगी सरकार ने कई आईएएस और सीडीओ को इधर से उधर किया था। बता दें कि 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का डीएम बनाया गया था। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो मथुरा के नगर आयुक्त थे, उनको महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया था।

Advertisement