पटना विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, सुरक्षाकर्मी तैनात

पटना: बिहार के पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग छात्रावासों के छात्रों के दो गुट चार दिसंबर को परिसर में भिड़ गए और इससे इलाके में दहशत फैल गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने पांच दिसंबर को दी है. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने एक बम बरामद किया है और 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

कुलाधिपति ने क्या कहा?

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किस वजह से यह घटना हुआ है इस बात का अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस भिड़ंत में कोई घायल नहीं हुआ है. वहीं स्थानीय थाना के एक अधिकारी ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक बैठक बुलाई और जिसमें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कदम उठाने के लिए कहा।

घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द पकड़ लेगी पुलिस

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच जारी है. पुलिस टीम के पहुंचते ही हिंसा में शामिल लोग वहां से भाग गए. इस घटना में शामिल सभी लोगों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

bihar newsBihar Policehindi newsLatest News in HindiNational NewsPatna University
विज्ञापन