गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र के जलगांव से दलित बच्चों की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है जहां दो दलितों को नंगा कर बेल्ट से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबईः दलितों पर हो रहे अत्याचार, मारपीट के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र के जलगांव के जामनेर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग इन दो दलित बच्चों को नंगा कर बुरी तरह पीट रहे हैं. सचिन और राहुल चांदने नाम के यह दोनों युवक उच्च जाति के प्रह्लाद लोहार और ईश्वर जोशी के खेत में पानी से नहाने गए थे.
जिस पर गुस्साए उच्च जाति के लोगों ने इन दोनों बच्चों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि ये दोनों दलित बच्चे उच्च जाति के लोगों में खेत में बने कुएं में नहाने गए थे जिस पर उन लोगों ने दलित युवकों को कपड़े उतरवाकर इनकी बेल्ट से पिटाई कर दी. घटना रविवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दलितों से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एट्रोसिटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों दलित युवक उच्च जाति के लोगों के खेत में बने कुएं में नहाने गए तो इस पर गुस्साए उन लोगों ने दलितों की बुरी तरह से बेल्ट से पीटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें एक दलित युवक की पिटाई इसलिए की गई क्योंकि उसने माफी नहीं मांगी. जिसके बाद उस युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दलितों पर हिंसा से जुड़े वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं.
इस मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक “सवर्ण” कुएं में नहा रहे थे. आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है. RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1007519009158332416
यह भी पढे़ं- शर्मनाक: गुजरात में दलित युवक की बेरहमी से जमकर पिटाई, पैरों में डालकर मंगवाई माफी