बेंगलुरू। चुनावी राज्य कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा तैनात किए गए विभिन्न चेकपोस्ट से लगभग 1.90 करोड़ रुपए की नकदी को जब्त किया गया है। इतने बड़े मात्रा में कैश मिलने के बाद यहां की पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है।
बता दें कि कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के मद्देनजर राज्य में 42 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेकपोस्ट की मदद से अब कर्नाटक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल यहां के विभिन्न चेकपोस्ट से 1.90 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है। यहां के डीसीपी यशवंत गुरुकर के अनुसार बरामद हुई नकदी में 1.40 करोड़ रुपए किन्नी सड़क चेक पोस्ट से बरामद की गई है, जबकि 50 लाख रुपए जेवारगी चेक पोस्ट से मिली है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर राज्य में 42 चेक पोस्ट तैयार किए गए हैं। अब पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता भी मिल गई है। इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने की वजह से प्रशासन और भी अलर्ट हो गई है। बता दें कि चुनावी राज्यों में अराजकतत्वों द्वारा धन बल के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है, ऐसे समय में पुलिस प्रशासन की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…