Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Greater Noida buildings collapse LIVE updates: ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसे में 3 लोगों की मौत, DM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 18 के खिलाफ केस दर्ज

Greater Noida buildings collapse LIVE updates: ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसे में 3 लोगों की मौत, DM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 18 के खिलाफ केस दर्ज

Greater Noida buildings collapse LIVE updates: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शाह बेरी गांव में दो निर्माणाधीन इमारतें गिरने से अफरातफरी मच गई. इस मामले में पुलिस ने बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जा दे दिए हैं. पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ गैर हत्या इरादतन के साथ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Two buildings have collapsed in Shah Beri village under Bisrakh police station limits in Greater Noida
  • July 17, 2018 11:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शाह बेरी गांव में देर शाम दो इमारतें ढह गईं. इस मामले में पुलिस ने बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जा दे दिए हैं. पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ गैर हत्या इरादतन के साथ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.  जा रहा है कि दोनों बिल्डिंग्स निर्माणाधीन थीं. बिसरख पुलिस स्टेशन के अफसर और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. बिल्डिंग में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है. बिल्डिंगों का मलबा हटाया जा रहा है. NDRF की टीम को अभी तक तीन शव मिले हैं.

घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. शाह बेरी गांव में दोनों इमारतें बनाई जा रही थीं. अचानक देर शाम बिल्डिंग्स गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. चश्मदीदों ने बताया कि एकाएक बिल्डिंग गिरने से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. गांव वालों ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी.

Greater Noida buildings collapse LIVE updates: ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसा

-ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में निर्माण चली रही दो इमारतों के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. बुधवार सवेरे ही पुलिस ने बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

-इस मौत की बिल्डिंग का निर्माण करने वाले बिल्डर का नाम गौरीशंकर दुबे समेत बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरी शंकर दुबे ही इस बिल्डिंग का मालिक भी है. पुलिस ने गौरी शंकर दुबे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

-उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ टीम बचाव और मलबे के नीचे दबे लोगों को खोज में जुटी हुई है. कुछ लोग इस घटना से बेहद डर गए हैं. मारी सरकार प्रत्येक आहात परिवार के साथ है

-पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के नीचे कुछ लोग दबे हो सकते हैं. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है. बिल्डिंग के आसपास से लोगों को हटाया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा के अधिकारियों के बात की और हर संभव मदद मुहैया कराने को कहा. महेश शर्मा ने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की है. 12 एंबुलेंस मौके पर हैं. आसपास से सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. NDRF और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर है.’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी से बात की और राहत कार्यों पर पूरी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. कुछ ही देर में दूसरी टीम भी मौके पर पहुंच रही है.

गौतम बुद्ध नगर के एडीएम कुमार विनीत भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, ‘बिल्डिंग्स कैसे गिरीं, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. सभी लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी कोशिश है. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.’

दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में निर्माण कार्यों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- जल्द हटाया जाए फुटपाथ से अतिक्रमण

Tags

Advertisement