नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आज सोमवार को नारायण इलाके में पीडित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल के साथ दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात-चीत की. वहीं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भयावह जंगलराज चल रहा है.बता दें कल नारायण इलाके में एक व्यक्ति को चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से परिवार सदमें में था.
केजरीवाल ने कहा कि कुछ महीने पहले उनके छोटे भाई की नारायणा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी, परंतु पुलिस ने कुछ नहीं किया और अब उन्हीं अपराधियों ने उनके बड़े भाई की भी हत्या कर दी है. आज पूरी दिल्ली दहशत के मौहाल में जी रहा है. मगर केंद्र सरकार और उसकी दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. भाजपा के कारण दिल्ली में जंगलराज है और गुंडे-अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा शनिवार शाम को एक युवक की हत्या कर दी गई. बहुत दुख की बात है कि इसी युवक के छोटे भाई की छह महीने पहले हत्या कर दी गई थी. उसके छोटे भाई की हत्या 22 मई को हुई थी. जब छोटे भाई की हत्या हुई थी, तब परिवारवालों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. बताया था कि पूरे परिवार को खतरा है, हमें सुरक्षा दी जाए और हमें बचाया जाए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और शनिवार को बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई.
केजरीवाल ने आगे कहा कि पूरा नारायणा इलाका जानता है कि इन 5-7 लड़कों ने पूरे इलाके में उत्पात मचा रखा है. यह लड़के सबको परेशान करते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही. एक मर्डर के बाद जब पुलिस को लिखकर दिया गया कि आप हमारी रक्षा कीजिए, पुलिस ने क्यों नहीं की? रविवार को जब मृतक के परिवार के सदस्य दुख और भय के कारण उसके शव के साथ प्रदर्शन करने बैठे थे, तो पुलिस ने परिवार के लोगों पर डंडे बरसाए.
ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेगा GRAP-4, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई क्लास
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…