पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह पंचायत में शुक्रवार की रात दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान धवही गांव के 62 वर्षीय गौरी शंकर राम और उमेश पटेल के रूप में हुई. वहीं मृतक उमेश पटेल की पत्नी ने थाना में आवेदन […]
पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह पंचायत में शुक्रवार की रात दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान धवही गांव के 62 वर्षीय गौरी शंकर राम और उमेश पटेल के रूप में हुई. वहीं मृतक उमेश पटेल की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि गिरजा सहनी और वार्ड सदस्य पप्पू यादव ने साजिश के तहत मेरे पति उमेश पटेल को जहरीली शराब पिलाई थी. वहीं पुलिस ने गिरजा सहनी और वार्ड सदस्य पप्पू यादव को अरेस्ट कर लिया था।
परिजन द्वारा जैसे ही बताया गया कि जहरीली शराब पीने से उमेश पटेल की मौत हुई है. शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलने के बाद शराब पीने और बेचने के आरोप में 47 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं एक हजार लीटर से अधिक देसी शराब बरामद की गई है।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ रंजन कुमार हरसिद्धि थाना क्षेत्र की बैरिया डीह पंचायत में कैंप कर रहे हैं। वहीं मेडिकल टीम बैरिया डीह पंचायत में घूम कर लोगों से जानकारी ले रही है. एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि उमेश पटेल की मौत के बाद उसके परिजन ने आरोप लगाया कि मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है।