Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: मुखर्जी नगर अग्निकांड में दो गिरफ्तार, अदालत से मिली बेल

Delhi: मुखर्जी नगर अग्निकांड में दो गिरफ्तार, अदालत से मिली बेल

नई दिल्ली। 15 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में आग लगी थी. इस अग्निकांड को लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, हालांकि इनको तुरंत दिल्ली कोर्ट से बेल मिल गई है. पुलिस ने दर्ज की FIR मुखर्जी नगर के एक कोचिंग संस्थान में कल यानी गुरुवार को […]

Advertisement
Delhi: मुखर्जी नगर अग्निकांड में दो गिरफ्तार, अदालत से मिली बेल
  • June 16, 2023 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 15 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जीनगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में आग लगी थी. इस अग्निकांड को लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, हालांकि इनको तुरंत दिल्ली कोर्ट से बेल मिल गई है.

पुलिस ने दर्ज की FIR

मुखर्जी नगर के एक कोचिंग संस्थान में कल यानी गुरुवार को आग लग गई थी. जब कोचिंग में आग लगी थी, तब उस समय यहां पर करीब 300 से छात्र पढ़ाई कर रहे थे. अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

सीएम ने किया था ट्वीट

मुखर्जी नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में लगी आग में सभी छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया है. अब इस सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया है. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, ‘ आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं, बाक़ी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है, दमकल विभाग द्वारा आग पर क़ाबू पा लिया गया है। ज़िला प्रशासन भी मौक़े पर मौजूद है।

इस वजह से हुई घटना

जानकारी के अनुसार बिजली के मीटर की वजह से ये आग लगी थी. दरअसल मीटर में आग लगी थी जिसके बाद ये आग पूरे कोचिंग सेंटर में फ़ैल गई. धीरे-धीरे पूरी ईमारत धुंए के गुबार से भर गई और चारो ओर धुआं फ़ैल गया. इस बीच छात्रों के बीच हड़कंप मच गया और सभी छात्र छत पर जा पहुंचे. छत पर से छात्रों को एक-एक कर रस्सी की मदद से नीचे उतारा जाने लगा जिसमें कई छात्र जख्मी भी हुए हैं. जख्मी छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

Advertisement