पटना. जहां एक तरफ पूरा देश 70वें गणतंत्र दिवस के जश्न में सराबोर है, वहीं बिहार के पटना में एक दामाद ने अपने सास-ससुर की चाकुओँ से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी को भी नहीं छोड़ा और उसे घायल करने के बाद फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना पटना के लंगरटोली इलाके की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दामाद दिमागी तौर पर कमजोर है और उसका नाम मोहम्मद चांद है.
पहले उसने चाकू से हमला अपनी पत्नी पर किया था. जब सास-ससुर ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें ही मौत के घाट उतार दिया. वह मोतिहारी का रहने वाला है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इलाके में भी हर तरफ इस कत्ल की चर्चा है.
इससे पहले भी बिहार में कत्ल की वारदातों की खबरें आ चुकी हैं. 10 जनवरी को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थानीय बीजेपी नेता बैजू प्रसाद गुप्ता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह अपना एक मेडिकल स्टोर चलाते थे. नीतीश कुमार सरकार में अपराधों पर लगाम लगती नहीं दिखाई दे रही है. 20 दिसंबर को बिहार के मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इससे पहले बदमाशों ने शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक केपी शाही का भी कत्ल कर दिया था.
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…