नई दिल्ली, जापान में 7.3 की तीव्रता के साथ भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं, इसके साथ ही जापान में सुनामी (Tsunami Alert in Japan) का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
उत्तरी जापान में फुकुशिमा के तट पर बुधवार शाम को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके चलते देश में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे था, यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो नौ की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से पूरी तरह तबाह हो गया था. इससे पहले जापान में भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी, फिलाल, भूकंप से जानमाल को हुए नुकसान के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज शाम तकरीबन 7:05 बजे लद्दाख (Earthquake in Ladakh) में 5.2 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, फिलहाल इन भूकंप के झटकों में किसी प्रकार के जान माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि लोगों में अब भी दहशत का माहौल है, वहीं, स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की गहराई 110 किमी, देशांतर 75.18 पूर्व और अक्षांश 36.01 उत्तर था.
बता दें पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं, जिस जगह ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार इन प्लेट्स के टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं, और इसी डिस्टर्बेंस के चलते भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…