Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TSPSC Group 4 Medical Exam Schedule: तेलंगाना लोक सेवा आयोग टीएसपीएससी ग्रुप 4 मेडिकल एग्जाम शेड्यूल जारी, www.tspsc.gov.in पर करें चेक

TSPSC Group 4 Medical Exam Schedule: तेलंगाना लोक सेवा आयोग टीएसपीएससी ग्रुप 4 मेडिकल एग्जाम शेड्यूल जारी, www.tspsc.gov.in पर करें चेक

TSPSC Group 4 Medical Exam Schedule: तेलंगाना लोक सेवा आयोग टीएसपीएससी ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो, टाइपिस्ट (ग्रुप- IV सेवाओं) के लिए मेडिकल परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर परीक्षा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

Advertisement
TSPSC Group 4 Medical Exam Schedule
  • December 8, 2019 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो, टाइपिस्ट (ग्रुप- IV सेवाओं) के लिए मेडिकल परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

टीएसपीसी जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनो, टाइपिस्ट (ग्रुप -4 सेवाएं) 10 दिसंबर से 13 दिसंबर 2019 के बीच मेडिकल टेस्ट आयोजित कराएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें सुबह 9 बजे सरोजिनी देवी आई हॉस्पिटल, मेहंदीपट्नम हैदराबाद में रिपोर्ट करना होगा.

आपको बता दें कि मेडिकल टेस्ट केवल विजुअल हैंडीकैप्ड (वीएच) उम्मीदवारों के लिए हैं. मेडिकल टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों को अपना हॉल टिकट, तीन लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को 300 रुपये का भुगतान करना होगा.

तेलांगना टीएसपीएससी जूनियर असिस्टेंट स्टेनो ग्रुप 4 मेडिकल एग्जाम डेट 2019: How To Download TSPSC Junioor Assistant Steno Group 4 Medical Exam Time Table

  • मेडिकल परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले टीएसपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाएं.
  • उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर न्यू सेकशेन के तहत एग्जाम टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अपने परीक्षा की तारीख चेक करें और मेडिकल टाइम टेबल डाउनलोड करें.

आपको बता दें कि तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रुप 4 परीक्षा हैदराबाद, करीमनगर, वरंगल, खम्मम, निजामाबाद, महबूबनगर, मेडक, नल्गोंडा और आदिलाबाद में 7 अक्टूबर 2019 को आयोजित कराई थी और 18 नवंबर 2019 को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था.

Also Read, ये भी पढ़ें- IBPS Clerk 2019 Prelims Exam Important Instruction: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम कल, इन इंस्ट्रक्शन को जान लें नहीं तो हो जाएंगे परीक्षा से बाहर www.ibps.in

NVS Class 6 2020 Admission Admit Card: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 2020 एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, navodaya.gov.in पर करें चेक

RRB NTPC 2019 Application Status: अगर आप ये 10 बड़ी गलतियां एप्लिकेशन में किये होंगे तो रिजेक्ट हो जाएगा आरआरबी एनटीपीसी का फॉर्म

GATE 2020: IIT दिल्ली ने गेट 2020 के लिए जारी की महत्वपूर्ण नोटिस, फेक संदेशों से सावधान रहें छात्र

Tags

Advertisement