Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TS SSC Advanced Supplementary Exam 2019: तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 आज से होगी शुरू, जानें अहम जानकारी www.bsetelangana.org

TS SSC Advanced Supplementary Exam 2019: तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 आज से होगी शुरू, जानें अहम जानकारी www.bsetelangana.org

TS SSC Advanced Supplementary Exam 2019: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं 10 जून यानी कि आज से 24 जून तक आयोजित की जाएंगी. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स अधिक जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsetelangana.org पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
TS SSC Advanced Supplementary Exam 2019
  • June 10, 2019 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. TS SSC Advanced Supplementary Exam 2019: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) एसएससी के स्टूडेंट्स के लिए एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम आज यानी कि 10 जून से आयोजित करेगा. तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsetelangana.org की मानें तो एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 की परीक्षा में कुल 61,431 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 9:30 से 12:15 बजे तक आयोजिक की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो तेलंगाना बोर्ड की तरफ एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए कुल 26 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. तेलंगाना बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है.

तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री की परीक्षा में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य होगा. तेलंगाना बोर्ड द्वारा एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम इसलिए आयोजित कि जाता है ताकि जो स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में फेल हुए हैं उनको पास होने का एक और मौका मिल सके. तेलंगाना बोर्ड की तरफ एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री का आखिरी एग्जाम 24 जून को आयोजित किया जाएगा.

तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट 2019: TS SSC Advanced Supplementary Exam Date 2019

  • लैंग्वेज पेपर I ग्रुप ए कंपोसिट कोर्स – 10 जून
  • लैंग्वेज पेपर II ग्रुप ए एंड कंपोसिट कोर्स – 11 जून
  • स्कूल लैंग्वेज – 12 जून
  • इंग्लिश पेपर 1 – 13 जून
  • इंग्लिश पेपर 2- 14 जून
  • मैथ्स पेपर 1 – 15 जून
  • मैथ्स पेपर 2 – 17 जून
  • जनरल साइंस पेपर 1 – 18 जून
  • जनरल साइंस पेपर 2 – 19 जून
  • सोशल स्टडीज पेपर 1 – 20 जून
  • सोशल स्टडीज पेपर 1 – 20 जून
  • सोशल स्टडीज पेपर 2- 21 जून
  • ओएसएससी मेन लैंग्वेज पेपर 1 (संस्कृत, पर्सियन, अरबिक)- 22 जून
  • ओएसएससी मेन लैंग्वेज पेपर 2 (संस्कृत, पर्सियन, अरबिक) – 24 जून

तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड-

  • तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 लिंक पर क्लिक करें.
  • पूछी गई जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
  • तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
  • तेलंगाना बोर्ड एसएससी एडवांस सप्लीमेंट्री एग्जाम 2019 एग्जाम की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

TNTET 2019 Paper 1 Analysis: तमिलनाडु टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में इन सवालों को देखकर उम्मीदवारों के उड़े होश

CNBC Recruitment 2019: चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, 12 जून को वॉक इन इंटरव्यू

Tags

Advertisement