TS ICET 2019 Result: काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल द्वारा टीएस आईसीईटी 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी करेगा. तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.icet.tsche.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
हैदराबाद. TS ICET 2019 Result: काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.icet.tsche.ac.in पर आज जारी कर सकता है. तेलंगाना आईसीईटी 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. तेलंगाना आईसीईटी 2019 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल की तरफ से तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम 23 और 24 मई को देशभर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में राज्यभर से लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. तेलंगाना स्टेट आईसीईटी की परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक: TS ICET 2019 Result How To check
काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल द्वारा आयोजित आईसीईटी की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को राज्य की विभिन्न सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटियों के एमबीए (mba) और एमसीए (mca) कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा.
काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल द्वारा टीएस आईसीईटी 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मार्च और आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई 2019 थी. काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल द्वारा टीएस आईसीईटी 2019 रिजल्ट जारी करने के बाद विभाग द्वारा काउंसलिंग डेट जारी किया जाएगा.