Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • TS Board Intermediate Re-evaluation Results 2019: तेलंगाना बोर्ड 12वीं पुर्नमूल्यांकन रिजल्ट आज शाम तक होगा जारी www.tsbie.cgg.gov.in

TS Board Intermediate Re-evaluation Results 2019: तेलंगाना बोर्ड 12वीं पुर्नमूल्यांकन रिजल्ट आज शाम तक होगा जारी www.tsbie.cgg.gov.in

TS Board Intermediate Re-evaluation Results 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं पुर्नमूल्यांकन रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट आज शाम तक जारी किया जाएगा. तेलंगाना बोर्ड पुर्नमूल्यांकन रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
TS Board Intermediate Re-evaluation Results 2019
  • May 15, 2019 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. TS Board Intermediate Re-evaluation Results 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं पुर्नमूल्यांकन का रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट www.tsbie.cgg.gov.in पर जारी करेगा. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) पुर्नमूल्यांकन की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए थे वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

आपकों बता दें कि तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद कॉपियों पुर्नमूल्यांकन की मांग को लेकर 23 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया था. जबकि 27 स्टूडेंट्स पुर्नमूल्यांकन के लिए शिकायत किया था.

कैसे चेक करें तेलंगाना इंटरमीडिएट 2019 रिजल्ट (How to check Telangana inter result 2019)

तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. टॉपर्स की लिस्ट बोर्ड द्वारा अलग से जारी की गई है. तेलंगाना बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • तेलंगाना बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
  • तेलंगाना बोर्ड  12वीं बोर्ड रिजल्ट 2019 आपके सामने होगा.
  • तेलंगाना बोर्ड और 12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक : TS Telangana Inter Results 2019 List of websites to check results

1. www.tsbie.cgg.gov.in

2. www.results.cgg.gov.in

3. www.manabadi.com

4. www.exametc.com

5. www.bieap.gov.in

तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्टूडेंट्स मोबाइल पर ऐसे करें चेक : Telangana Intermediate results over phone

तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को बीएसएनएल लैडलाइन नंबर से 18004251110 पर भेजना होगा.

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) की तरफ से लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए थे.

UPPSC PCS Main Exam 2018 Schedule: जारी हुई उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग PCS मुख्य परीक्षा की डेटशीट, देखें यहां www.uppsc.up.nic.in

SSC MTS 2019 Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग गैर तकनीकि स्टाफ पदों के लिए 29 मई से पहले www.ssc.nic.in पर करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Tags

Advertisement