TS Board Intermediate Re-evaluation Results 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं पुर्नमूल्यांकन रिजल्ट आज जारी कर सकता है. तेलंगाना बोर्ड 12वीं पुर्नमूल्यांकन रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.tsbie.cgg.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
हैदराबाद. TS Board Intermediate Re-evaluation Results 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं पुर्नमूल्यांकन का रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट www.tsbie.cgg.gov.in पर कर सकता है. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) पुर्नमूल्यांकन की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए थे वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. तेलंगाना बोर्ड के आधिकारिक घोषणा की मानें तो बोर्ड 12वीं पुर्नमूल्यांकन रिजल्ट एक या दो दिन में जारी कर सकता है.
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं पुर्नमूल्यांकन की परीक्षा में कुल 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. तेलंगाना बोर्ड ने इंटरमीडिएट 11वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 अप्रैल को जारी किया था. 18 अप्रैल को जारी रिजल्ट में टेक्नीकल समस्या के कारण 3 लाख स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया था जिससे आहत लगभग 27 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया था.
कैसे चेक करें तेलंगाना इंटरमीडिएट 2019 रिजल्ट (How to check Telangana inter result 2019)
तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर करें चेक : TS Telangana Inter Results 2019 List of websites to check results
तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्टूडेंट्स मोबाइल पर ऐसे करें चेक : Telangana Intermediate results over phone
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए बोर्ड ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) की तरफ से लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए थे.