महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब उनके सर्टिफिकेट्स
पुणे: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब उनके सर्टिफिकेट्स की सच्चाई भी सामने आ गई है।
श्रीमती काशीबाई नवले मेडिकल कॉलेज और जनरल अस्पताल के निदेशक अरविंद भोरे ने पूजा खेड़कर के सर्टिफिकेट्स की सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि पूजा ने 2007 में सीईटी के माध्यम से प्रवेश लिया था और उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, जाति वैधता और गैर-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे। इसके अलावा, उन्होंने मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र भी दिया था, जिसमें किसी विकलांगता का उल्लेख नहीं था।
#WATCH | Pune, Maharashtra: On Trainee IAS Officer Puja Khedkar, Shrimati Kashibai Navale Medical College and General Hospital, Director Arvind Bhore says, “She took admission in 2007… She got admission through CET, where she gave some certificates of reservation… She had… pic.twitter.com/GP7wyhCGP0
— ANI (@ANI) July 15, 2024
पूजा खेड़कर पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चुने जाने के लिए दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटे का गलत उपयोग किया। लेकिन उनके पिता दिलीप खेड़कर ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। दिलीप खेड़कर ने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और अपने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।
अहमदनगर जिला सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि अस्पताल ने पूजा खेड़कर को दो बार विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया था। पहला प्रमाण पत्र 25 अप्रैल, 2018 को कम दृष्टि के लिए और दूसरा 19 जनवरी, 2021 को कई विकलांगताओं के लिए जारी किया गया था। इसमें कम दृष्टि और मानसिक बीमारी (तनाव) दोनों शामिल थे।
पुणे पुलिस ने पूजा खेड़कर की लग्जरी ऑडी कार जब्त कर ली है। यह वही कार है, जिस पर महाराष्ट्र सरकार का लोगो और लाल बत्ती लगी हुई थी। इसी की वजह से विवाद शुरू हुआ था। वही पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने शहर की एक कंपनी को इस मामले में नोटिस जारी किया है। पूजा खेड़कर के अपॉइंटमेंट के टाइम इस्तेमाल की गयी ‘ऑडी’ कार उसी कंपनी के नाम रजिस्टर है।
विवादों में घिरी ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेड़कर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह जांच के लिए गठित समिति के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगी। पूजा ने कहा कि जांच चल रही है और जब रिपोर्ट सामने आएगी तो सभी को सच पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह मीडिया ट्रायल द्वारा दोषी साबित करने को गलत मानती हैं।
#WATCH | Maharashtra: Trainee IAS officer Puja Khedkar says “I will testify in front of the expert committee and we will accept the decision of the committee…I do not have the right to tell you whatever investigation is going on. Whatever submission I have, will become public… pic.twitter.com/vsGISCyRho
— ANI (@ANI) July 15, 2024
पूजा के माता-पिता पर भी केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद से वे फरार हैं। पुणे पुलिस का कहना है कि हम उनके घर जा चुके हैं, लेकिन वहां कोई नहीं था और उनके फोन भी बंद जा रहा है।
यह खबर हर दिन नए मोड़ ले रही है और अब देखना है कि जांच समिति का क्या फैसला आता है और इससे पूजा खेड़कर का करियर और व्यक्तिगत जीवन किस दिशा में जाएगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा के नैनीताल बैंक में 16.50 करोड़ रुपये की साइबर ठगी, सिस्टम हैक कर निकाले पैसे