Advertisement

रवनीत सिंह बिट्टू पर हारने के बाद भी भरोसा, मोदी सरकार में मिला जगह

नई दिल्ली: कांग्रेस से बीजेपी में आए रवनीत सिंह बिट्टू को मोदी सरकार में खास जिम्मेदारी दी गई है. मोदी कैबिनेट में उन्हें अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है. बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें बेहद ही कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा. […]

Advertisement
रवनीत सिंह बिट्टू पर हारने के बाद भी भरोसा, मोदी सरकार में मिला जगह
  • June 10, 2024 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस से बीजेपी में आए रवनीत सिंह बिट्टू को मोदी सरकार में खास जिम्मेदारी दी गई है. मोदी कैबिनेट में उन्हें अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है. बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें बेहद ही कम वोटों से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से हार मिली. इस चुनाव में बिट्टू को 3 लाख 12 सौ 82 वोट मिले. उन्हें 20942 वोट से हार मिली.

लुधियाना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को कुल 322224 वोट मिले और वो चुनाव जीतने में सफल रहे. इस सीट पर आप उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. आप उम्मीदवार अशोक परासर को 23777 वोट मिले.

कौन हैं रवनीत सिंह बिट्टू?

पंजाब लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है. इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार में रवनीत सिंह बिट्टू को जगह मिली है. इससे पहले रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस में थे. वो कांग्रेस से तीन बार चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. साल 2009 में आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से उन्हें जीत मिली थी.

Also read…..

सोनाक्षी सिन्हा जल्द बनेंगी जहीर इकबाल की दुल्हनियां, जानें यहां कौन-कौन से गेस्ट होंगे शामिल

Advertisement