चेन्नई : हम आमतौर पर तरह-तरह के ट्रकों को सड़कों पर इधर-उधर चलते हुए देखते हैं। इन ट्रकों पर तरह-तरह के सामान लदे होते हैं। हालांकि, हर बार केवल सामान लोड नहीं होता है। कभी-कभी पैसा भी ट्रकों पर भरकर लाद दिया जाता है। इन्हें बैंकों तक भेजा जाता है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से आया है। जहां एक ट्रक तमिलनाडु में पैसा लेकर बैंक जा रहा था। इस ट्रक में पूरे 535 करोड़ रुपए कैश रखे हुए थे। इसी बीच सड़क पर ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद ट्रक को बचाने के लिए पुलिस बुलाई गई।
रिपोर्ट के मुताबिक मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है। 17 मई को चेन्नई के विल्लुपुरम इलाके में एक ट्रक में खराबी आ गई थी। वैसे तो ये कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन कोई न कोई ट्रक कहीं न कहीं खराब हो जाता है। लेकिन यह ट्रक कुछ खास था। क्योंकि इसमें कोई आम सामान नहीं बल्कि इस ट्रक में 535 करोड़ रुपये कैश लदे थे। इसलिए पुलिस को आनन फानन में मामले की सूचना दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक के ख़राब होने की जानकारी चेन्नई क्रोमपेट पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने ट्रक में सवार लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने कहा, ‘दो ट्रक चेन्नई से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नकदी ले जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर एक ट्रक का इंजन खराब हो गया। इसके बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे।
पुलिस ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इस बीच, रोड पर ट्रांसपोर्टेशन भी धीमी हो गई। खबर के मुताबिक ट्रक से धुआं बाहर आ रहा था। जांच करने पर पता चला कि ट्रक का इंजन फेल हो गया था। ट्रक के खराब इंजन को ठीक करने के लिए तुरंत मैकेनिक को बुलाया गया। लेकिन मैकेनिक ट्रक का इंजन ठीक नहीं कर सका। उसके बाद तय हुआ कि ट्रक को किसी दूसरी गाड़ी की मदद से खींचकर RBI तक पहुंचाया जाएगा।
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…