बेरहम निकला ट्रक ड्राइवर: शास्त्री पार्क में फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचला

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भयानक हादसा सामने आया, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना […]

Advertisement
बेरहम निकला ट्रक ड्राइवर: शास्त्री पार्क में फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचला

Yashika Jandwani

  • August 26, 2024 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भयानक हादसा सामने आया, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सुबह 4:56 बजे हुई. वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए इसकी सोचना दी गई।

ट्रक ड्राइवर फरार

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब सीलमपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक अचानक फुटपाथ पर चढ़ गया। उस वक्त फुटपाथ पर पांच लोग सो रहे थे, जिन्हें ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मुस्ताक और कमलेश के रूप में हुई है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें, घायलों को पहले जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

सीसीटीवी फुटेज

इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 281, 106, 125A के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपी ड्राइवर की पहचान की जा सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें: तीन लड़कियों की गजब गुंडागर्दी, स्कूल जा रही छात्र को लड़कियों की गिरोह ने बेरहमी से पीटा, वीडियों हुआ वायरल

Advertisement