नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पिछले महीने संसद के शीतकालीन सत्र में नए दंड कानून पास करने के बाद 1 जनवरी 2024 से देश भर में ट्रक और बसों की हड़ताल शुरू हो गई। ट्रक और बस संचालकों ने दावा किया कि नए दंड कानून में हिट एंड रन से संबंधित प्रावधान, विवादित हैं और उसे उचित तरीके से ठीक किया जाना चाहिए। मंगलवार शाम केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है। अब इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी, केंद्र सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश ने लिखा- आजकल तथाकथित ‘डबल इंजन’ की बीजेपी सरकार दरअसल ‘डबल दबाव’ में फंसी हुई सरकार बन गई है। भाजपाई एक ओर उनके दबाव में है जिनके फ़ायदे में से फ़ायदा उठाने के लिए वो जनविरोधी क़ानून बनाते हैं, दूसरी ओर जब जनता एकजुट हो जाती है तो भाजपाइयों को जनता के दबाव में अपने फ़ैसले आख़िरकार लौटाने पड़ते हैं।
सपा नेता ने आगे लिखा कि सही मायनों में तो तथाकथित ‘डबल इंजन’ की बीजेपी सरकार ‘ट्रिपल खोपड़ीभंजन’ की सरकार बन चुकी है क्योंकि इसमें एक तीसरा पक्ष भाजपा के उन तर्कहीन-विवेकहीन समर्थकों का भी है जो भाजपाई फ़ैसलों और क़ानूनों को सही साबित करने के लिए हर तरह के कुतर्क करते हैं लेकिन जब बीजेपी हार के डर से ये फ़ैसले या क़ानून वापस ले लेती है तो वो भी बीजेपी को खरी-खोटी सुनाते हैं क्योंकि वो कहीं मुँह दिखाने के लायक नहीं बचते हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…