जयपुर: राजस्थान की राजधानी का VVIP रोड सबसे व्यस्ततम मार्ग में गिना जाता है. इसी जेएलएन रोड पर बुधवार (22 फरवरी) सुबह एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसे देखने वाला हर कोई दंग रह गया. दरअसल वहां से गुजर रहे लोग उस समय हैरान रह गए जब एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने जेएलएन मार्ग पर […]
जयपुर: राजस्थान की राजधानी का VVIP रोड सबसे व्यस्ततम मार्ग में गिना जाता है. इसी जेएलएन रोड पर बुधवार (22 फरवरी) सुबह एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसे देखने वाला हर कोई दंग रह गया. दरअसल वहां से गुजर रहे लोग उस समय हैरान रह गए जब एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने जेएलएन मार्ग पर डिवाइडर पर जाकर एक महिला निर्वस्त्र हो गई.
दरअसल यह महिला अजमेर से जयपुर आई थी ताकि वह अपनी बात सरकार तक पहुंचा सके. महिला एएनएम है और परेशान है. जानकारी के अनुसार महिला अजमेर की रहने वाली है और कुछ वर्षों पहले ब्यावर के एक अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी. उसे वर्ष 2020 में APO दिया गया. तब से लेकर आज तक इस महिला की बहाली नहीं की गई. इतना ही नहीं आज तक महिला का पक्ष भी नहीं सुना गया. इसलिए महिला पिछले काफी समय से तनाव में चल रही थी. इसके बाद उसने जयपुर आकर सरेराह निवस्त्र हो अपना विरोध जताया. इसी अवस्था में महिला काफी समय तक डिवाइडर पर ही बैठी रही. जब राहगीरों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तो एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
काफी मशक्कत के बाद महिला को काबू में कर लिया गया. इस दौरान महिला काफी उग्र भी हो गई जिसे देख कर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. पुलिस टीम में से महिला कॉन्स्टेबलों ने बड़ी मुश्किल से महिला पर काबू पाया और उसे कंबल में लपेटा. जद्दोजहद के बाद महिला एएनएम को कपडे पहनाए गए. पुलिस ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया और इसके बाद महिला एएनएम के खिलाफ शांति भंग के आरोप में शिकायत दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. थानाधिकारी नवरत्न धोलिया ने बताया की फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है. वह इस समय पुलिस की हिरासत में है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद