नई दिल्ली : महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में महाविकास अघाड़ी और महायुति की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी के अंदर मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है .सीट बंटवारे से लेकर सीएम फेस तक पेंच फंसा है. दोनों ही मुद्दे पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट की ओर से नेताओं के अलग – अलग बयान आने शुरू हो गए है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं. अब इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है .इन बयानों के बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर कांग्रेस के पास कोई चेहरा है तो बतांए
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इस सवाल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से जब पूछा गया था तो जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में अगर शरद पवार या उद्धव ठाकरे खुद कोई बयान देंगे तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा.हमें इसके बारे में अभी सोचने की जरूरत नहीं है. इसपर संजय राउत ने कहा कि नाना पटोले हमारे मित्र हैं, मैं उनकी परेशानी को समझ सकता हूं.
संजय राउत ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे. लेकिन इस बार कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई अलग चेहरा है तो वह अपनी बात साफ तौर पर रखे .मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. अगर कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा है और वो अपनी बात रखते है तो हम निश्चित तौर पर उस चेहरे का स्वागत करेंगे.
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…