अगरतलाः त्रिपुरा में दो दशक से ज्यादा वक्त के बाद लेफ्ट का राज खत्म कर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई सरकार ने शपथ ली. त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. जिष्णु देव वर्मा सूबे के उपमुख्यमंत्री बनाए गए. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. इसके अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी त्रिपुरा में बीजेपी सरकार के सत्ता पर काबिज होने की शुरूआत के गवाह बने.
गुरुवार को बिप्लब देब पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार को भी समारोह में शामिल होने का न्योता देने गए थे. उनके साथ बीजेपी के महासचिव राम माधव भी थे. दोनों ने माणिक सरकार से मुलाकात की और पूर्व सीएम ने सहर्ष भाव से बिप्लब देब का न्योता स्वीकार किया. शपथ ग्रहण समारोह में माणिक सरकार भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि सुदियो रॉय बर्मन (अगरतला), प्रणब देब (उदयपुर), मनोज देब (अमरपुर), रतनलाल नाथ (मोहनपुर) और संतना चकमा बिप्लब देब के कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. गुरुवार को अमित शाह नगालैंड के नए सीएम नेफ्यू रियो के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे.
त्रिपुरा की बात करें तो इस बार बीजेपी ने 25 साल से सत्ता पर काबिज लेफ्ट का किला ढहा दिया. पार्टी इस जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब कुमार और आरएसएस नेता सुनील देवधर को दे रही है. बता दें कि बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 35 सीटें हासिल कीं हैं. वहीं उसकी सहयोगी जनजातीय पार्टी आईपीएफटी ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है. इस तरह लेफ्ट के गढ़ में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. सीपीआई(एम) ने 16 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुला. 1 सीट पर चुनाव नहीं हो पाया.
त्रिपुरा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राज्य में रूसी क्रांति के नायक कहे जाने वाले व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति ढहा दी गई. जिसके बाद देश में मूर्ति तोड़ राजनीति की शुरूआत हो गई. पेरियार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी.. एक के बाद एक मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की गंदी राजनीति होने लगी. यहां तक कि यूपी के बलिया में हनुमान जी की मूर्ति तक से छेड़छाड़ की गई. पीएम मोदी ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और इन घटनाओं पर कड़ा ऐतराज जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
त्रिपुरा में किला फतह करने बाद बोले पीएम नरेंद्र मोदी, डर के ऊपर लोकतंत्र की जीत
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…