Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM बिप्लब देब के बाद गवर्नर तथागत रॉय ने भी कहा- ‘दिव्यदृष्टि’ और ‘पुष्पक विमान’ टेक्नोलॉजी का ही रूप

CM बिप्लब देब के बाद गवर्नर तथागत रॉय ने भी कहा- ‘दिव्यदृष्टि’ और ‘पुष्पक विमान’ टेक्नोलॉजी का ही रूप

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के महाभारत काल में इंटरनेट वाले बयान को अब राज्य के गवर्नर तथागत रॉय की भी सहमति मिली है. राज्यपाल तथागत रॉय ने सीएम के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि उनका बयान सही है. 'दिव्यदृष्टि' और 'पुष्पक विमान' जैसे डिवाइस का निर्माण बिना तकनीक के हरगिज संभव नहीं था.

Advertisement
Tathagat Roy remark on Tripura CM Biplab Deb Kumar Statement
  • April 18, 2018 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगरतलाः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को उनके महाभारत काल में इंटरनेट वाले बयान पर अब राज्यपाल तथागत रॉय का भी साथ मिल गया है. गवर्नर रॉय ने सीएम के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि सीएम बिप्लब देब का बयान सही है. ‘दिव्यदृष्टि’ और ‘पुष्पक विमान’ जैसे डिवाइस का निर्माण बिना तकनीक के बिल्कुल भी संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि इन सारे तथ्यों को मानने या ना मानने की बात अलग है लेकिन यह सच है.

मंगलवार को अगरतला में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम बिप्लब कुमार देब ने बताया कि महाभारत काल में इंटरनेट था. संजय के पास सैटेलाइट कम्युनिकेशन की टेक्नोलॉजी उपलब्ध थी. उनके इस बयान के बाद विपक्षी नेता उनका मजाक उड़ाने लगे. सोशल मीडिया पर भी लोग सीएम के बयान पर चुटकी लेने लगे. कुछ लोग उनके बयान से सहमत नजर आए तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं.

अपने बयान पर लोगों को चुटकी लेते देख बुधवार को बिप्लब कुमार देब एक बार फिर मीडिया से सामने आए और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि छोटी सोच वाले लोग ही उनकी बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग अपने देश को ही नीचा दिखा रहे हैं. इन सबको लगता है कि दूसरे देश ज्यादा समझदार हैं. जबकि भारत प्राचीनकाल से महान देश रहा है. इस दौरान बिप्लब देब ने जनता से अपील की कि सत्य में विश्वास रखें. लोग न खुद कोई गलतफहमी पालें और न दूसरों को पालने दें.

 

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब बोले, महाभारत काल में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल

भीमराव अंबेडकर पर सियासत का हैरान करने वाला नजारा, बाबा साहेब की मूर्ति पर चढ़ाया नीले की बजाय भगवा रंग

Tags

Advertisement