Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव नतीजे 2018: शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव नतीजे 2018: शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 59 पर हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी माकपा से आगे चल रही है.

Advertisement
  • March 3, 2018 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगरतला. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 59 पर शनिवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से आगे चल रही है. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि 25 साल बाद लेफ्ट का किला ढह जाएगा और बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. खबर लिखने तक त्रिपुरा में बीजेपी 40 और लेफ्ट 19 सीटों पर है. इसके बाद राजधानी अगरतला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. शुरुआती रुझानों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”बीजेपी त्रिपुरा में एेतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. हमारा प्रदर्शन नगालैंड और मेघालय में भी एेतिहासिक रहा. यह भारतीय राजनीति के लिए अहम दिन है”. राज्य में 18 फरवरी को चुनाव से एक सप्ताह पहले चारीलाम सीट से माकपा के उम्मीदवार के निधन के बाद इस सीट को छोड़कर बाकी 59 सीटों पर मतदान हुए थे.

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि मतदान के समय ड्यूटी पर तैनात 50,700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. राज्य के 20 स्थानों में बनाए गए 59 मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों के आसपास एहतियात के तौर पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी तपस रॉय ने बताया, “किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.” उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना स्थल पर मेटल डिटेक्टर और छह सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग भी की जा रही है.

निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 47 सामान्य पर्यवेक्षक और आठ पुलिस पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भाकपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीयों सहित कुल 290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. इनमें कुल 23 महिलाएं भी हैं. राज्य में मतदान से एक सप्ताह पहले माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देबरमा के निधन के कारण चारीलाम सीट (जनजातियों के लिए आरक्षित) पर मतदान स्थगित कर दिया गया था, जहां 12 मार्च को मतदान होगा.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव वोटों की गिनती जारी, सरकार बनाने की ओर बढ़ रही भाजपा 

बीजेपी महासचिव राम माधव ने किया जीत का दावा कहा- पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी बनाएगी सरकार

Tags

Advertisement