त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने मंगलवार को कहा था कि पानी में बतखों के तैरने से अॉक्सीजन की मात्रा बढ़ती है. उनके इस बयान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना था. अपने पिछले बयानों की तरह बिप्लब देब पर लोगों ने एक बार फिर निशाना साधा है.
कुछ समय पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक चायवाले की तारीफ की थी, जिसने नाले से निकलने वाली गैस से चाय बनाने का दावा किया था. पीएम के इस दावे का भी लोगों ने जमकर मजाक बनाया गया था. कई लोगों ने इसे सिरे से खारिज करते हुए बकवास बताया. लेकिन इसके बाद एक न्यूज चैनल ने वीडियो के जरिए बताया कि वह चायवाला आखिर करता क्या था. इसे बाद में छोटा अविष्कार कहा गया.
क्या कहा था सीएम ने:
#WATCH ‘Aaj maine ghoshna ki hai 50,000 desi hans (ducks) aas pass ke logon ko de diye https://t.co/JnlsyO3SZd jalasai(Neermahal Lake) mein jab 50,000 safed ducks ghumegi toh kitna sundar lagegi aur use oxygen bhi recycle hoti hai’ says Tripura CM Biplab Deb (27.8.18) pic.twitter.com/1pLzb5dsHi
— ANI (@ANI) August 28, 2018
वैज्ञानिकों का क्या कहना है:
Duck-fish farming is integrated farming. Ducks's excreta helps growth of fish. Ducks are natural aerators&help in increasing oxygen level&DEO can also be increased. This has been proved through studies: A Debbarma, Scientist Indian Council of Forestry Research & Education (28.08) pic.twitter.com/MdzwPCu48c
— ANI (@ANI) August 29, 2018
त्रिपुरा की बिप्लब देब सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस बल में महिलाओं के लिए 10 फीसदी पद आरक्षित