बेलोनिया: त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली एतिहासिक जीत के बाद सूबे के कई इलाकों से मारपीट और तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है. दरअसल साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविजन में कुछ बीजेपी समर्थकों ने रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर चलवाकर उसे ढहा दिया. बताया जा रहा है कि उस दौरान समर्थकों ने भारत माता के नारे भी लगाएं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सीपीएम ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी-आइपीएफटी कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बीते दिन करीब 3 बजे कुछ बीजेपी समर्थकों ने रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर चलवा दिया. खबर है कि उस दौरान बीजेपी समर्थकों ने भारत माता के नारे भी लगाए. वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि बीजेपी समर्थकों ने बुलडोज़र ड्राइवर को शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने बुलडोजर को सील करते हुए उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
दूसरी तरफ, मूर्ती तोड़ने पर 25 साल से सत्ता में रह चुकी वामपंथ पार्टी सीपीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल इस मामले में सीपीएम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि त्रिपुरा में चुनाव जीतने के बाद होने वाली हिंसाओं की घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले लोकतंत्र पर भरोसे के दावों को मजाक है. इसके साथ ही सीपीएम ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी-आइपीएफटी कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो चुके हैं.
पूर्वोत्तर में शानदार जीत के बाद देशभर में विजय उत्सव मनाएगी भाजपा
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…