राज्य

Tripura Assembly Elections 2018 results LIVE: 25 साल बाद ढहा लेफ्ट का किला, पहली बार खिलेगा कमल!

नई दिल्ली. पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. पोस्टल बैलट के बाद ईवीएम की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़ें 31 से आगे जाती दिख रही है. अभी तक के आंकड़ों के त्रिपुरा की 59 सीटों में से लेफ्ट को 33 और बीजेपी को 19 सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोट डाले गए थे.

वहीं शुरुआती रुझानों के आधार पर बीजेपी महासचिव राम माधव का कहना है कि तीनों राज्यों में अभी पोस्टल बैलट खुल रहे हैं. ईवीएम के खुलने पर बीजेपी को तीनों राज्यों में बहुमत मिलेगा. वहीं सीपीआई की वृंदा करात का कहना है कि हमें जीत का पूरा विश्वास है. सभी राउंड की वोटों की गिनती को आने दीजिए, हम लीड कर रहे हैं.

लाइव अपडेट्स

4.30 बजे- त्रिपुरा में बीजेपी को 17, लेफ्ट को 8 और अन्य को 6 सीटें मिली है. वहीं मेघालय में कुल 52 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 19 एनपीपी को 16, यूडीपी को 6, बीजेपी को 2, निर्दलीयों को 2, पीपीपी को 4 और 3 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 29 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, 15 सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी को 6 सीटें, बीजेपी को 7 सीटें और निर्दलीय को 01 सीट मिली हैं.

3.30 बजे- त्रिपुरा में बीजेपी को 17, लेफ्ट को 8 और अन्य को 6 सीटें मिली है. वहीं मेघालय में कुल 36 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 13 एनपीपी को 8, यूडीपी को 5, बीजेपी को 2, निर्दलीयों को 2 और 6 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 19 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, 3 सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी को 4 सीटें मिली हैं.

2.30 बजे- वहीं त्रिपुरा में बीजेपी की जीत से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह काफी प्रसन्न दिखे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी नेता ऐसे बुरे समय में अपने समर्थकों को छोड़कर नहीं भागता है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को नॉन सीरियस अध्यक्ष बताया है.

2.20 बजे- त्रिपुरा में बीजेपी को 3, लेफ्ट को 1 और अन्य को 3 सीटें मिली है. वहीं मेघालय में कुल 23 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 11 एनपीपी को 4, यूडीपी के अलावा निर्दलीयों को 2 और 6 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 7 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, 4 सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी को 3 सीटें मिली हैं.

2.00 बजे- त्रिपुरा में बीजेपी की जीत से उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और प्रदेश अध्यक्ष बिपल्ब कुमार देव अगरतला में जनता के बीच पहुंचे, जहां उनका बीजेपी समर्थकों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. इस दौरान राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

1.45 बजे- त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश का हर हिस्सा अब बीजेपी के साथ हैं. बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत से वामपंथ मुक्त भारत की ओर बढ़ रही है.

1.30 बजे- त्रिपुरा में अभी तक एक सीट का ही परिणाम घोषित किया गया है जोकि अन्य के खाते में गई है. वहीं मेघालय में कुल 18 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 9 एनपीपी को 3, यूडीपी के अलावा निर्दलीयों को 2 और 2 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 2 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, दोनों सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट के खाते में गई हैं.

11.40 बजे- अगर चुनाव आयोग की वेबसाइट की बात करें तो 11.40 बजे तक त्रिपुरा में बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त के साथ पहले, लेफ्ट 18 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे और अन्य 08 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

11.30 बजे- सुबह 11.30 बजे तक की मतगणना के रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. हालांकि लेफ्ट बीजेपी को टक्कर देता दिख रहा है. राज्य की 59 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 40 और लेफ्ट को 19 सीटें मिलती दिख रही हैं

इस दौरान बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा, शुरुआती रुझानों को देखकर मुझे लगता है कि त्रिपुरा में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. वहीं नगालैंड में भी हमारे गठबंधन का अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जबकि मेघालय में कांग्रेस पिछड़ रही है. उत्तर पूर्व के इन तीनों राज्यों के नतीजे बीजेपी के लिए अच्छे रहने वाले हैं.

Assembly Elections 2018 Results Live Updates: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में वोटों की गिनती जारी

Aanchal Pandey

Recent Posts

तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…

अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…

17 minutes ago

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…

23 minutes ago

होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती दिखीं महिलाएं, मालिक सहित 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

29 minutes ago

OYO hotels की नई नीति पर फिरा पानी, अविवाहित जोड़ों ने एंट्री का निकाला तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…

30 minutes ago

आग की लपटों से धधका लॉस एंजिल्स, चारों तरफ मच रहा हाहाकार, 5 जिंदा जले और 1500 घर राख

अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…

1 hour ago