Inkhabar logo
Google News
Tripura Assembly Election: शाम 4 बजे तक 81 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

Tripura Assembly Election: शाम 4 बजे तक 81 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

अगरतला: आज(16 फरवरी) त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव शुरू हो गए थे. इस दौरान पूरे राज्य में कुल 3337 केंद्र बनाए गए. जानकारी के अनुसार इनमें से कुल 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति-संवेदनशील के रूप में हुई है.

अब तक इतना रहा मतदान प्रतिशत

राज्य चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्रिपुरा में शाम चार बजे तक कुल 81 प्रतिशत मतदान हुए. इस साल त्रिपुरा चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह भी देखने को मिला. जहां निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को भी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था.

कांग्रेस और भाजपा को नोटिस

इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी दलों ने अपने सोशल मीडिया पर आधिकारिक हैंडल से अपने दलों के पक्ष में वोट की अपील की है. अब राजनीतिक पार्टियों के इसी “पक्ष में वोट की अपील” करने के लिए नोटिस भेजा गया है.

कब आएगा रिजल्ट?

गौरतलब है कि इस साल तीन उत्तरपूर्वी राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग ने 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की है. सभी राज्यों में उपचुनाव 27 फरवरी को होंगे और नतीजे 2 मार्च को ही आएंगे.

उपचुनाव का कार्यक्रम

चुनाव आयोग के अनुसार इन सीटों पर चुनाव के लिए 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. वहीं सात फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच कर 10 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 27 फरवरी को मतदान इन सभी सीटों पर मतदान करवाया जाना है. दो मार्च को छह विधानसभा सीटों और एक राज्य की लोकसभा सीट के उपचुनाव का रिजल्ट सामने आएगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Amit Shahbangla khabarbangla latest newsbangla newsbangla news livebengali newsbjpcongresslatest newsLive NewsMamata BanerjeeMamata Banerjee -amit shahmamata banerjee in tripuramamata banerjee liveMamata Banerjee Newsmamata banerjee news todaytop newsTripuraTripura Assembly Election 2023Tripura Electiontripura election 2023tripura newstripura-assembly-election 81 percent polling till 4 pm
विज्ञापन