अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राजयसभा सांसद बिप्लब देब सोमवार (20 फरवरी) को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दौरान उनकी गाड़ी बुरी तरह से तबाह हो गई गनीमत ये रही कि उन्हें कोई चोटें नहीं आईं. उनकी कार उस समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जब वह सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। जानकारी के अनुसार ये हादसा हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड़ पर हुआ.
इस हादसे में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब बाल बाल बच गए हैं. पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि की है.दरअसल हरियाणा के पानीपत जिले में जीटी रोड उनकी कार एक स्थिर खड़े वाहन से जा टकराई. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना समलखा और पानीपत के बीच में यह दुर्घटना हुई है. जहां राज्यसभा सांसद और हरियाणा में भाजपा के प्रभारी देब दिल्ली से चंडीगढ़ आ रहे थे इस दौरान उनकी गाड़ी एक अन्य गाड़ी से जा टकराई.
जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री की कार टकराई है वह समलखा और पानीपत के बीच सड़क पर खड़ी थी। इस कार का टायर पंचर हो गया था. इस वजह से गाड़ी को सड़क पर ही खड़ा होना पड़ा था. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब की कार पीछे से आ रही थी. इस दौरान दोनों गाड़ियां आपस में भीड़ गई.
जानकारी के अनुसार अचानक NH-44 से गुजरते वक्त गाड़ी के ड्राइवर के आगे एक गाड़ी आ गई. इस दौरान पूर्व सीएम की गाड़ी एक निर्धारित स्पीड पर चल रही थी. इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी के आगे से कट ले लिया. लेकिन कट लेते ही पता चला कि आगे एक और गाड़ी खड़ी है. इस गाड़ी में पंचर हो गया था जिसके बाद गाड़ी चालक ने काफी प्रयास किए, मगर फिर भी उनकी गाड़ी उक्त कार से टकरा गई। इस हादसे में बगल वाली सीट पर बैठे गनमैन को चोटें आई हैं. फिलहाल वह सुरक्षित है और उसका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…