दक्षिण दिल्ली के सराय इलाके में बुधवार की सुबह की एक चौकाने वाली सामने आई, जहां एक परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अब जांच में यह खुलासा हुआ है कि बेटा खुद ही इस हत्याकांड में शामिल था।
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के सराय इलाके में बुधवार की सुबह की एक चौकाने वाली सामने आई, जहां एक परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में राजेश कुमार (51) उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी 23 वर्षीय बेटी कविता शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार के बेटे ने पुलिस को बताया था कि वह सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर गया था और लौटने पर अपने माता-पिता और बहन के शव देखे थे। इसके बाद उसने पड़ोसियों को सूचित किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। हालांकि अब जांच में यह खुलासा हुआ है कि बेटा खुद ही इस हत्याकांड में शामिल था।
जानकारी के अनुसाए, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें शुरुआती जांच में घर में किसी तरह की तोड़फोड़ या चोरी का कोई संकेत नहीं मिला, जिससे यह साफ हो गया कि हत्याएं लूटपाट के उद्देश्य से नहीं की गई थीं। इसके साथ ही यह भी सामने आया की परिवार शांतिपूर्ण जीवन जी रहा था और राजेश कुमार, जो कि आर्मी से रिटायर होकर प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे.
हालांकि रिश्तेदारों के मुताबिक, हत्या के पीछे पैसों को लेकर विवाद की संभावना जताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने मौके से जरूरी सबूत जुटाए हैं. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी और स्पेशल सीपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। इसके अलावा स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
ये भी पढ़ें: Assam: CM हिमंता बिस्वा का बड़ा फैसला, बीफ खाने पर लगी पाबंदी