Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र के इस आदिवासी गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली, ग्रामीण बोले- अब हमारे बच्चे भी पढ़ेंगे

महाराष्ट्र के इस आदिवासी गांव को आजादी के 70 साल बाद मिली बिजली, ग्रामीण बोले- अब हमारे बच्चे भी पढ़ेंगे

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' के जरिये महाराष्ट्र के अमरावती जिले के आदिवासी गांव बलमगांवहा को आजादी के 70 साल बाद बिजली नसीब हो पाई है. बिजली मिलने से खुश ग्रामीणों का कहना है कि अब परेशानी थोड़ी कम हो पाएगी और साथ ही बच्चे पढ़ सकेंगे.

Advertisement
Bulumgavhan in Amrawati gets electricity after 70 years
  • April 15, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः आजादी के इतने साल बाद भी आज देश के कई गांवों में बिजली नहीं है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि सरकार देश के सभी गांव में बिजली पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इसका ताजा उदाहरण है महाराष्ट्र के अमारावती जिले के आदिवासी गांव बलमगांवहा को भारत की आजादी के 70 साल बाद बिजली मिली है. जो कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ के जरिये संभव हो पाया है.

रिपोर्ट से अनुसार गांव के 105 घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाया गया है. बिजली मिलने खुश गांव के एक नागरिक ने बताया कि ‘बिजली नहीं होने के कारण यहां काफी परेशानी थी, हमारे बच्चे अंधेरे में पढ़ाई तक नहीं कर पाते थे. हम सब अब खुश हैं. 500 की आबादी वाले इस गांव के सबसे नजदीक शहर करीब 112 किलोमीटर की दूरी पर है.

इस गांव ने सरकार, प्रशासन और ग्रामीणों के साझे प्रयास का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है. जिसमें सरकार की ग्रामीण विकास फेलो योजना ने अहम भूमिका निभाई है. आजादी के इतने साल बिजली मिलने से ग्रामीण काफी खुश हैं. उनका कहना है कि बिजली न होने से बहुत परेशानी होती थी अब उनके बच्चे पढ़ाई भी कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- जानिए, क्यों बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने की थी ब्राह्मण औरत से शादी

कांग्रेस का आरोप, महाराष्ट्र की स्कूली किताबों में विपक्ष की बुराई और भाजपा की तारीफ

 

Tags

Advertisement